निकोलस पूरन के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि ?

रायबरेली(Raebareli)(अभय सिंह)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में निकोलस पूरन ने एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है. पूरन वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन ने सैमुअल्स को पीछे छोड़ दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में पूरन अब वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन ने कीरोन पोलार्ड और मार्लन सैमुअल्स को पीछे छोड़ दिया है। पोलार्ड ने फटाफट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 1,569 रन बनाए हैं, तो सैमुअल्स के नाम इस फॉर्मेट में 1611 रन दर्ज हैं. वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम

है, जिन्होंने 79 मैचों में 1899 रन जड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp