लखनऊ ,15 अगस्त को कल्की सेना के पदाधिकारियों का हुआ सपथ ग्रहण ।

लखनऊ ,15 अगस्त को कल्की सेना के पदाधिकारियों का हुआ सपथ ग्रहण

दीपेंद्र सिंह (ब्यूरो) रायबरेली

लखनऊ 15 अगस्त कल्की सेना के सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर में कल्की सेना का प्रथम शपथ ग्रहण हुआ. कल्की सेना के कुछ पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। प्रत्यूष अवस्थी व दीपेंद्र सिंह बने रायबरेली के कमांडर नए सदस्यों को ऑनलाइन माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई। अगले 15 अगस्त को कल्की सेना के बड़े समारोह में कल्की सेना की पूरी स्ट्रेंथ शपथ ग्रहण करेगी.

कल्कि सेना का कार्य सनातन को ज़मीनी सुरक्षा देना है.
हिंदू समाज को वास्तविकता के लिये तैयार रहना चाहिए.
कल्कि सेना का लक्ष्य है कि अगले दो साल में पाँच लाख सबल, अनुशासित और संस्कारी कल्कि योद्धा समस्त भारत में क़ानून का पालन करते हुए सनातन धर्म, मंदिर, सनातनी समाज की रक्षा करने योग्य बन सकें . साथ ही किसी आपदा या गृहयुद्ध की स्थिति में हमारे कमांडर्स अपने कल्कि योद्धा लेकर भारतीय सेना , पुलिस और प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर आतंकियों का सफ़ाया कर सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp