दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
“सत्य की शक्ति से टूटे जेल के ताले”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल की परेशानी से मिली आज़ादी। दिल्ली आबकारी नीति में जुड़े कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती दे कर मिली ज़मानत। पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और फ़ैसला सुरक्षित रखा गया था आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दी लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया था।
दिल्ली सरकार के 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे हालांकि अब इस नीति को रद्द किया और शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोपों में मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया था।पिछले महीने 9 अगस्त को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को भी ज़मानत मिली। इस मामले में अभियुक्त संजय सिंह को भी ज़मानत मिल गई थी।