बाबा केदारनाथ धाम के द्वार शीतकाल 3 नवंबर से बंद किए जाने को निश्चित किया गया ।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
बाबा केदारनाथ धाम के द्वार शीतकाल के लिए बंद किए जाने की समय निश्चित हो गया है। 3 नवंबर को प्रात 8.30 पर बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना विधि विधान के बाद द्वार बंद किए जाएंगे।
बाबा केदार की चल विग्रह डोली इसी समय रवाना होगी होकर रात्रि विश्राम रामपुर में करेगी उसके बाद अगली सुबह डोली प्रस्थान होकर 4 नवंबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी। डोली 5 नवंबर को गुप्तकाशी से चल कर ओंकारेश्वर मंदिर में अपने परम्परागत स्थान पर विराजमान होगी।
जहां अगले ग्रीष्मकाल तक उनकी पूजा की जायेगी। इस दौरान केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और पूजन यहीं करने होंगे।