अब आप अपने चोरी/ खोए हुवे फोन को ब्लॉक या वापस पा सकते हैं l

Raebareli (अभय सिंह)

CEIR यह गवर्नमेंट द्वारा लांच किया गया एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो खोए हुए फोन को ब्लॉक या वापस पा सकते हैं यह गवर्नमेंट का एक पोर्टल है गवर्नमेंट ने इसे पैन इंडिया लांच करने का ऐलान किया है पहले से यह सिर्फ दिल्ली और कर्नाटक 2 शहरों में था लेकिन अब यह चेंज हो चुका है यह देश के किसी भी कोने में फोन चोरिया खो जाने पर उसे रिपोर्ट कर सकते हैंl इसके लिए आपको CEIR की वेबसाइट को ओपन करना है फिर आपको फोन ब्लॉक में जाना है लेकिन उससे पहले FIR की कॉपी लगानी होगी आपका फोन चोरी हो गया है या खो गया है इसकी FIR थाने में लिखवानी होगी इसके बाद FIR कॉपी और जो FIR नंबर होता उसे भी इंटर करना होगा FIR की स्क्रीनशॉट या उसकी फोटो लगा सकते हैं इसके बाद INVOICE DETAIL दर्ज करें IMEI नंबर इंटर करें सीरियल नंबर लिखें और पूरा फॉर्म फिल करें फॉर्म फिल करने के बाद उसे सबमिट करें सबमिट होने के 24 घंटे में आपका फोन IMEI नंबर के बेसिस पर ब्लॉक कर दिया जाएगा लेकिन यह काम कैसे करेगा मोबाइल ऑपरेटर जो होते हैं उनके पास आपके फोन की IMEI नंबर होता है तो वह एक पोर्टल के साथ यानी कि इंडियन गवर्नमेंट के साथ IMEI नंबर शेयर करने ताकि आपके फोन की IMEI नंबर की क्लोरिंग न हो सके क्योंकि आजकल ऐसा होता है की फोन चोरी हो जाता है IMEI नंबर क्लोन कर देते हैं क्रिमिनल, ताकि फोन को IMEI नंबर के जरिए ट्रैक न किया जा सके। यह IMEI नंबर को क्लोन होने से भी बचाएगा और जैसे ही वह फोन चोरी होगा तो आप ब्लॉक करा सकेंगे और 24 घंटे में फोन ब्लॉक हो जाएगा अगर अब कोई फोन को Open करता है तो उसे आप Track भी कर सकते हो और अगर आपका फोन मिल जाता है तो उसे आप Unblock करके use कर सकते है। लेकिन फोन मिलने का Proof आपको देना होगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp