बैंक में सिक्के जमा करने की कितनी है लिमिट?

रायबरेली (Raebareli)(अभय सिंह)

सिक्के भारतीय करेंसी का अहम हिस्सा हैं. इनका इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं. हालांकि, मौजूदा डिजिटल के दौर में लोगों के हाथों में सिक्के बेहद कम ही नजर आते हैं. लेकिन आज भी जब वो किसी की जेब से गिरते हैं, तो उनकी खनकती आवाज सभी की ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है. RBI ने हाल ही में बताया कि अपने बैंक खाते में आप कितनी राशि तक के सिक्के जमा कर सकते हैं. इस संबंध में रिजर्व बैंक कहता है कि बैंकों में ग्राहकों द्वारा सिक्के जमा करवाने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है.

बैंक अपने ग्राहकों से कितनी भी राशि के सिक्के स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र हैं. इसका मतलब ये है कि आप सिक्के के रूप में कितनी भी राशि अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. रिजर्व बैंक से सालाना आधार पर प्राप्त होने वाले मांगपत्र (इंडेंट) के आधार पर ढाले जाने वाले सिक्कों की मात्रा भारत सरकार तय करती है. इसके अलावा अलग-अलग मूल्य के सिक्कों की ढलाई और रूपरेखा (डिजाइन) तैयार करने की जिम्मेदारी भी भारत सरकार पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp