तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

23 नवंबर रायबरेली। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा लाल ऋषि कन्या पाठशाला में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्राफा संघ एवं व्यापार मंडल के संरक्षक श्री इंद्र कुमार वर्मा जी विशिष्ट अतिथि लेखक एवं समाजसेवी इंजीनियर के के पांडेय जी व अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम वर्मा जी ने की।
कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के सचिव अभिषेक तोमर ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गान व मुख्य अतिथियों द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष अजय बाजपेई द्वारा भारत विकास परिषद की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री इंद्र कुमार वर्मा जी ने कहा कि विद्यालय परिवार परिषद का आभारी है जो छात्रों मन में भारत के महापुरुषों की गौरवशाली यादों को जीवंत रखने तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जगाने हेतु कार्य कर रही है।

मुख्य वक्ता श्री धर्मेंद्र वर्मा जी ने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी एवं उनके सनातन के प्रति समर्पण एवं बलिदान को याद दिलाते हुए छात्राओं के मन में त्याग एवं समर्पण की भावना का संचार किया।
विशिष्ट अतिथि इंजीनियर के के पांडेय ने सिखों की गुरु परंपरा एवं आदर्शों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इसके उपरांत विद्यालय की क्रीडा व बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्राओं मानसी सोनकर वैशाली गुप्ता हबीबा खान सफिया परवीन, प्रिया सोनकर व अबीहा को मेडल द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में अध्यापिका श्रीमती मोहिनी मिश्रा व श्रीमती शुभा श्रीवास्तव को मेडल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षिका का सम्मान प्रदान किया गया। मंच पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक दीपेंद्र सिंह सहसंयोजक राजीव पांडेय व डॉक्टर सीमा राजपूत जी उपस्थित रहे। विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती शालिनी प्रभा कल्पना गौतम रेनू सोनकर व शिक्षक संतोष कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp