घर घर पहुंचाया जा रहा पूजित अक्षत और पत्रक

रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह (ब्यूरो)

घर घर पहुंचाया जा रहा पूजित अक्षत और पत्रक

विकासखंडों में पूजित अक्षत कलशयात्रा ।
22जनवरी हर घर दिवाली मनाने का किया जा रहा आह्वान

रायबरेली जिले के विकासखंडों के गांव और कस्बों मे अयोध्या धाम से आया पूजित अक्षत कलशयात्रा यात्रा गाजे-बाजे के साथ राम दरबार की झांकी के साथ निकाली जा रहीं गांवों कस्बों में संघ के स्वयंसेवक सुबह ही सीता राम जयराम जय-जय राम सिद्ध मंत्र का उच्च स्वर में कीर्तन करते हुए घर घर पूजित अक्षत दे कर 22जनवरी प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण घर में देखने और दीपावली मनाने का आग्रह करतें हैं संघ के अमित ने बताया स्वयंसेवक सुबह शाखा के बाद घरों में अक्षत देते हुए दीपावली मनाने का आग्रह कर रहें हैं इस अभियान में समाज के सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन उत्साह के साथ लगे हैं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह का कहना है ।

सम्पूर्ण देश राममय हो चुका है महिला बच्चे बूढ़े विद्यार्थी नवजनो ने कलशयात्रा व कस्बों में प्रभातफेरी अक्षत वितरण में तन्मयता के साथ भाग लें रहे हैं विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया विभिन्न धार्मिक संगठन सामाजिक संगठन भी ऐतिहासिक क्षण को भव्य बनाने में अभियान में लगे हैं मठ मन्दिर देवालयों में 22तारीख को पूजा अर्चना दीपावली मनाने के लिए साधू संत तैयारी कर रहे है ।

सलोन, नसीराबाद ,नगर रायबरेली ,संताव ,हरचंदपुर, बछरावां ,जगतपुर, उचाहार, में माताओं बहनों द्वारा पीले परिधान अक्षत कलशयात्रा निकाला, भक्ति मय उत्साह को कड़के की ठंड और बारिश कम न करके भक्ति भाव और बढ़ाया है
संघ के ऊधम जयसवाल ने बताया रायबरेली में ग्राम सभा, न्याय पंचायत ,ब्लाक ,और नगर के बस्तियों में विभिन्न श्रेणियों की टोलियां बनाकर अक्षत वितरण 15जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है अक्षय वितरण अभियान में गयन्दू सिंह ,धनंजय पाण्डे रामगोपाल त्रिपाठी, अनन्त व अजय पाण्डे अक्षत पत्रक आपूर्ति का दायित्व निभा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp