राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया

रायबरेली रिपोर्ट (रूपेंद्र सिंह)

विक्रम संवत 2081 उल्लास पूर्वक श्री गुरु गोविंद सिंह

पर्यावरणीय राजकीय उद्यान रायबरेली में मनाया गया जिसमें भारी संख्या में स्वयं सेवक बंधु पूर्ण गणवेश मे एवं समाज के लोग भी उपस्थित हुए समस्त आए हुए आगंतुकों का स्वागत टीका लगाकर किया गया

आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सर संघ चालक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का भी जन्म दिवस मनाया जाता है जिसके क्रम में माननीय जिला संघ चालक जेडी द्विवेदी जी द्वारा डॉक्टर हेडगेवार जी को पुष्पांजलि देकर पूजन किया गया उसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा परम पूज्य आद्य सर संघचालक प्रणाम किया गया जो कि वर्ष में केवल एक बार किया जाता है जिसकी प्रतिक्षा सभी स्वयंसेवकों को वर्ष भर रहती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज रायबरेली के संरक्षक इंदर चंद जैन द्वारा की गई जिनके द्वारा नव वर्ष पर सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनुशासन के लिए जाना जाता है


अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुभाष जी क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने काल की गणना एवं मन्वंतर के बारे में विस्तार से बताया धरती का एक चक्र पूर्ण होने पर नए वर्ष का प्रारंभ होता है उन्होंने कहा कि रोमन कैलेंडर पहले 10 महीने का हुआ करता था बाद में हिंदू गणना से प्रभावित होकर रोमन कैलेंडर को 12 महीने का किया गया हमारे ऋषियों ने पृथ्वी चंद्रमा व सूर्य का अवलोकन एवं अध्ययन कर पूरे वर्ष की वैज्ञानिक गणना की जिसे पश्चिम के वैज्ञानिकों ने भी सही माना
उन्होंने बताया कि भारत में होने वाले 2000 उत्सवो में से आरएसएस ने छह उत्सव को चुना है जिसमें से एक वर्ष प्रतिपदा भी है आरएसएस द्वारा राष्ट्र का सर्वांगीण विकास अपनी परंपरा एवं संस्कृति का विकास कर राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का है
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि डॉक्टर हेडगेवार आत्मविश्वास के साथ कहते थे कि भारत हिंदू राष्ट्र है वह हिंदुओं को एकत्र करने के पक्षधर थे देश को सर्वोपरि मानते थे अपनी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहते थे उन्होंने व्यक्ति निष्ठा के स्थान पर तत्व निष्ठा पर बल दिया शाखा पद्धति विकसित कर व्यक्ति के चरित्र निर्माण का कार्य किया उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सेवक हूं और मेरे आस-पास के लोग भी कहें कि मैं भी स्वयंसेवक हूं


कार्यक्रम का समापन संघ की प्रार्थना के पश्चात प्रसाद वितरण कर किया गया
इस अवसर पर बलराम जी माननीय नगर संघ चालक, रमेश विक्रम जी माननीय नगर सह संघ चालक, संजय सह प्रांत कार्यवाह, राहुल विभाग प्रचारक, अमरजीत जिला प्रचारक, अमित जिला कार्यवाह, अनुपम नगर प्रचारक, शिवानंद नगर कार्यवाह, संजय नगर सह कार्यवाह,विजय विक्रम मुख्य शिक्षक, जितेंद्र , आलोक , जगन्नाथ जी, वीरेंद्र , केशव , शिवम , संदीप , राकेश , संगम लाल , कृष्ण विनायक आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp