रायबरेली के गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान रायबरेली में सुबह योग करने वाले नगर वासियों ने उठाया सफाई का बीड़ा

रायबरेली के गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान रायबरेली में सुबह योग करने वाले नगर वासियों ने उठाया सफाई का बीड़ा ।

रायबरेली रिपोर्ट। ( रूपेंद्र सिंह) 

रायबरेली रिपोर्ट। शहर के बीचोबीच कलेक्ट्रेट के बगल में करीब सात करोड़ की लागत से 20 बीघे जमीन पर तैयार हाईटेक पार्क का नौ मार्च को लोकार्पण हुआ था। गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान में जिले के 10 महापुरुषों की मूर्तियों के साथ ही आर्टिफिशियल पार्क, वात्सल्य लॉज, किसान योगा खेड, ओपेन जिम ओपेन थिएटर वृद्धजनों के लिए मनोरंजन कक्ष टहलने के लिए ट्रैक की व्यवस्था की गई है।


निर्माण कार्य अभी चल रहा है लेकिन उद्घाटन के बाद आम जनों के लिए यह उद्यान खोल दिया गया लोग सुबह आकर के यहां पर टहलते हैं योग करते हैं प्राणायाम करते हैं और उसके साथ-साथ तरह-तरह के झूलों का भी बच्चे आनंद लेते हैं बड़ों के लिए भी एक्सरसाइज के इक्विपमेंट बनाए गए हैं ।
लेकिन एक दुर्भाग्य का विषय यह है की बड़ी संख्या में लोग सुबह और शाम पार्क में आते हैं कभी-कभी कुछ लोग इसमें पिकनिक मनाते हैं इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के लिए गेट पर ही आइसक्रीम के साथ-साथ बच्चों को लुभाने के लिए चिप्स के पैकेट नमकीन के पैकेट हुआ खेलों पर उपलब्ध होती है बच्चे और बड़े सामग्रियों को लेकर के पार के अंदर जाते हैं और अपना मनोरंजन करते हुए उक्त सामान जिस की बहुत ज्यादा गंदगी पार्क में हो गई इसको देखते हुए उद्यान में प्रातः आने वाले और योग करने वाले साथियों ने आज डॉक्टर रवि प्रताप सिंह योग गुरु के सानिध्य में पूरे पार्क की सफाई करी वह उसके साथ-साथ जगह-जगह फैले हुए चिप्स के पैकेट के खाली पानी की बोतले वह तरह-तरह की पान मसाले के रैपर उठाकर के उनको एक गाड़ी में भर के नगर पालिका के बड़े टैंकों में डलवाया गया जिससे कि उपरोक्त कूड़ा निस्तारित हो सके उपरोक्त कार्य में शहर के गणमान्य व्यक्ति जो सुबह योग करने टहलने आते हैं सबका सहयोग रहा उक्त कार्य को देखते हुए सभी लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और बैठ करके आपस में निर्णय किया कि प्रत्येक रविवार हम लोग इस पर की सफाई करेंगे और लोगों से निवेदन भी करेंगे कि कृपया यह पार्क हमारे रायबरेली शहर का गौरव है इसको साफ सुथरा रखना हम लोगों का कर्तव्य है ।


साफ सफाई के कार्यक्रम में प्रमुखता योग गुरु डॉ रवि प्रताप सिंह अमन कंप्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर दीपेंद्र सिंह सुनीता सिंह आयुष सिंह विनय शंकर शुक्ला ,बबलू केशरिया ,शिवम सिंह, श्याम मोहन बाजपेयी, कृष्ण गोपाल ,माधुरी शर्मा नरेंद्र सिंह फौजी, सुहासिनी, राहुल गुप्ता आर सी सोनकर ,राम शरण सिंह, बृजेश शर्मा, नीरज श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य बहुत से नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp