जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना ऊँचाहार क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया-
दीपेन्द्र सिंह ( संपादक) रायबरेली रिपोर्ट ।
आज दिनांक 29.04.2024 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना ऊँचाहार क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल, प्राथमिक विद्यालय पूरे लोक पुर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया एवं सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही ऊँचाहार प्रतापगढ बार्डर व खरौली फतेहपुर बार्डर पर अधिकारीगण द्वारा स्वयं वाहनों को चेक किया गया तथा बैरियर लगाकर चेकिंग करने हेतु मौजूद कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
रिपोर्टर यश कुमार