पाइराइट के चिकित्सीय गुण | Healing Ability Of Pyrite Crystals

यह उपरत्न धारक के भीतर आक्सीजन को रक्त तक पहुंचाने में सहायता करता है. यह आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने में सहायक होता है. संचार तंत्र को बल प्रदान करता है. यह फेफडो़ के लिए लाभदायक होता है. जिन व्यक्तियों को अस्थमा अथवा दमे की शिकायत रहती है उनके लिए यह उपरत्न अत्यंत फायदेमंद है. यह उपरत्न अनियंत्रित हार्मोन्स को नियंत्रित रखने में सहायक होता है. महिलाओं की माहवारी को नियंत्रित रखता है.

यह उपरत्न धारक के भीतर पैदा हुए भ्रम को दूर करने में सहायक होता है. सूर्य पाइराइट धारक के भीतर से हर तरह का दर्द बाहर निकालने में सहायक होता है. यह उपरत्न जातक के भीतर पैदा हुए अवसाद के लक्षणों को सहजता से दूर करने में सहायक होता है. जिन व्यक्तियों को अकसर बुखार घेरे रहता है उनके लिए यह फयदेमंद उपरत्न है. यह शरीर में आई सूजन को भी दूर करता है. शारीरिक बीमारी को दूर करने के लिए इस उपरत्न को सीधा शरीर पर धारण करना चाहिए.

इस उपरत्न में अग्नि तथा पृथ्वी तत्व की ऊर्जा मौजूद होती है. यह शरीर के मूलाधार चक्र को नियंत्रित करने में सहायक होता है.

WhatsApp