कैसे बनते हैं IAS ऑफिसर? ट्रेनिंग, कैडर, पावर और सैलरी तक की पूरी जानकारी ?

रायबरेली (Raebareli)(अभय सिंह)

How to Become IAS Officer Responsibility, Power & Salary:  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार अपनी रैंक के अनुसार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS), इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) या इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में पोस्ट हासिल करते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठीन परीक्षा मानी जाती है. लाखों युवा यह परीक्षा पास करके देश सेवा का सपना देखते हैं. इसी परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार अपनी रैंक के अनुसार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS), इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) या इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में पोस्ट हासिल करते हैं. हालांकि इन सभी पदों के बीच सबसे ज्‍यादा चर्चा आईएएस को लेकर होती है.

कैसे बनते हैं IAS अफसर?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) पोस्ट मिलती है. इस परीक्षा में टॉप रैंक वालों को आईएएस पोस्ट मिलता है, लेकिन कई बार टॉप रैंक पाने वाले IPS या IFS चुनते हैं, ऐसे में निचली रैंक प्राप्त करने वालों को भी IAS की पोस्ट मिल जाती है. इसके बाद की रैंक वालों को आईपीएस और आईएफएस पोस्ट मिलती है.

आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग
IAS की 3 महीने की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में ही होती है. जिसे फाउंडेशन कोर्स भी कहते हैं. यहां उन्‍हें एडमिस्ट्रेशन, पुलिसिंग व गवर्नेंस के हर सेक्टर की जानकारी दी जाती है. साथ ही एकेडमी के अंदर कुछ खास एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जिसमें मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ के लिए हिमालय की कठिन ट्रैकिंग भी शामिल है. 

डिस्क्लेमरः यह आज तक से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ रायबरेली रिपोर्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp