ज्ञानवापी सर्वे: साफ हुआ तहखाना, लगाए गए एग्जॉस्ट…

रायबरेली(Raebareli)(अभय सिंह)

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में ASI सर्वे जारी है. आज लगातार तीसरे दिन ASI की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पहुंच चुकी है. दूसरे चरण का सर्वे होना है. आज होने वाला सर्वे पहले दो दिन के सर्वे से कई मायनों में अलग होने वाला है. क्योंकि आज ASI टीम मशीनों का भी इस्तेमाल करने वाली है. सर्वे में मुस्लिम पक्ष के शामिल रहने की भी उम्मीद है. क्योंकि, शनिवार के सर्वे में भी मुस्लिम पक्ष शामिल हुआ था. हालांकि, इससे पहले को सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई सामने नहीं आया था. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद यासीन ने बताया कि वह कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे. अब जब कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है तो हम ASI सर्वे में पूरा सहयोग करेंगे. शनिवार को ASI के लगातार सर्वे का दूसरा दिन था, जो करीब 7 घंटे तक चला. इस दिन ही त्रिशूल, स्वास्तिक जैसे चिन्हों की वीडियोग्राफी कराई गई. आज लगातार तीसरे दिन ASI की टीम सर्वे करेगी. मंगलवार को बिना खुदाई जमीन के नीचे सर्वे को अंजाम देने के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground-penetrating radar) टेक्निक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp