रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह
लखनऊ
नववर्ष के प्रथम दिन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति द्वारा संचालित श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में ज्योति महायज्ञ के रूप में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुख्य शाखा लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से नेत्र शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाना था। पहला चरण दिनांक 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया जा चुका है। इस निशुल्क नेत्र शिविर में ग्रामीण अंचल से आये लगभग 216 नेत्ररोगियों का सफल ऑपरेशन सम्पन्न हो चुका है। आगामी 3 जनवरी 2024 से 5 जनवरी को नववर्ष पर दूसरे चरण का शिविर आयोजित किया जा रहा है। दोनों शिविरों के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के बहुमूल्य सहयोग से हम 500 निर्धन नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद स. चांडक जी द्वारा शिविरों के निमित्त संकल्पित धनराशि प्रतीक स्वरुप संस्था को भेंट की।
श्री चांडक जी ने कल्याणम करोति द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की, चिकित्सालय में 9लाख नेत्र रोगियों का परीक्षण व 2,20,000 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने संस्था के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी संस्था को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।