श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय श्री धाम अयोध्या हेतु सचल नेत्र परीक्षण वाहन दिया गया।

लखनऊ

रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड सी एस आर की एक पहल के अंतर्गत कल्याणम करोति लखनऊ द्वारा संचालित श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय श्री धाम अयोध्या हेतु” सचल नेत्र परीक्षण वाहन “प्रदत्त कराया गया।

मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या का संकल्प लेकर संस्था द्वारा ग्रामीण अंचल के नेत्र रोगियों का परीक्षण जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में परीक्षण /पंजीकरण शिविर आयोजित कर किया जाएगा जायेगा ततपश्चात मोतियाबिंद से प्रभावित नेत्र रोगियों का श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में निशुल्क /अति अल्प सहयोग राशि ले ऑपरेशन सम्पन्न कराया जायेगा।

इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख श्री राजेश सिंह जी द्वारा सचल वाहन की चाभियाँ देकर संस्था के प्रतिनिधयों को वाहन हस्ताँरित कराया गया।समारोह में इंडियन ऑयल के सभी विभाग अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रबंधक सी.एस.आर,श्री बी एल. पाल उपस्थिति रहे। संस्था की ओर से श्री राजेश अग्रवाल, श्री हरीश मलिक,डॉ राजेश तिवारी एवं श्री राष्ट्रगौरव शर्मा उपस्थित रहे।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख श्री राजेश सिंह जी ने कल्याणम करोति द्वारा चिकित्सालय में 9 लाख से ज्यादा नेत्र परीक्षण और 2.20 लाख ऑपरेशन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में संस्था को सहयोग देने का आश्वाशन दिया।

संस्था के पदाधिकारी श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम चंद्रवाल सरोजनी नगर में कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय स्व श्री विमल कुमार शर्मा जी पावन स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर 4 जनवरी को राज्यसभा सांसद माननीय डॉ अशोक वाजपेई जी एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा हरी झंडी दिखा कर वाहन को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा। अयोध्या में संत जनों की उपस्थिति में वाहन का लोकापर्ण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp