टी० टी०, ताइक्वांडो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, तैराकी खेल का संचालन माह-अप्रैल 2024 से संचालित
रायबरेली रिपोर्ट। (रूपेंद्र सिंह)
रायबरेली, 05 अप्रैल 2024खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के आदेश टी० टी० खेल धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, क्रीडाधिकारी, ताइक्वांडो खेल उपक्रीड़ाधिकारी, किकेट- अश्वनी कुमार चन्द्रा, वॉलीबॉल- लीना सिंह, कबड्डी- पिंकू कुमार, एथलेटिक्स- शोएब खान, हॉकी- किरन कुमारी अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के रूप में जिला खेल कार्यालय, पं० मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में तैनाती की गई है। साथ ही 01 अप्रैल 2024 से तरणताल का संचालन शुरू हो गया है। जनपद के टी० टी०, ताइक्वांडो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है वे खिलाडी जिला खेल कार्यालय रायबरेली कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क करें।