गौशालाओं पर नजर रखने के लिए पशुपालन विभाग में स्थापित सीपीएमयू का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

गौशालाओं पर नजर रखने के लिए पशुपालन विभाग में स्थापित सीपीएमयू का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)

 

रायबरेली

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास भवन स्थित पशुपालन विभाग में स्थापित मॉनिटरिंग डेस्क केन्द्रीय परियोजना अनुश्रवण इकाई (सी0पी0एम0यू0) का अवलोकन किया।

इस इकाई को जनपद में संचालित समस्त स्थायी/अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों कान्हा उपवनों में संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशों को सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से लगातार नजर रखने के लिए स्थापित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा की इसके माध्यम से गौशालाओं में गोवंशों के सरक्षण के लिए भूसा चारा पानी गौशालाओं की साफ-सफाई सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए तथा बीमार गोवंशों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा नही है या किसी करणों से नही चल रहे है उन्हें दुरूस्त कराना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल डीसी मनरेगा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी के अतिरिक्त पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp