कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस

 

(दीपेंद्र सिंह सम्पादक)

 

रायबरेली

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कैंडिल मार्च का आयोजन 66 UP BN NCC के द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमादित्य पाल सिंह के निर्देशन में हुआ। यह कैडिल मार्च राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली से प्रारम्भ होकर डिग्री कॉलेज चौराहा पर स्थिति शहीद चौक तक किया गया।इसमें राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली महात्मा गाँधी इण्टर कालेज फिरोज गाँधी पालिटेक्निक संस्थान तथा फिरोज गाँधी डिग्री कालेज के कुल एक सौ पचास कैडेरों ने प्रतिभाग किया। जी०आई सी से विश्वनाथ प्रसाद रावत तथा अरविन्द वर्मा एम०जी आईसी से चीफ ऑफीसर यादवेन्द्र बाजपेयी फिरोज गाँधी पालिटेनिक से लेफ्टिनेन्ट रत्नेश कुमार तथा फिरोज गांधी डिग्री कालेज से कैप्टन (डॉ०) राजेश वर्मा तथा डॉ० सोनम रावत शामिल हुए। बटालियन से मेजर धनबीर सिंह सुबेदार रघुवीर सिंह सुबेदार धीरज हवलदार देवेन्द्र पुराप सिंह शामिल रहे। कैन्डल मार्च को जी०आई. सी० के प्रधानाचार्य श्री रत्नेश कुमार तथा हाईस्कूल रोझड्या भीखमशाह के प्रधानाचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शहीद चौक पर कैडिल मार्च के समापन के बाद कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धाञ्जलि अर्पित की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp