खरीदने जा रहे हैं नई Smart Watch, तो जान लें कौन है बेस्ट?

Best Smartwatch in India: आज के समय में स्मार्ट वॉच यानी कि एक ऐसी वॉच जो कनेक्टिड हो उसे काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप अपनी कलाई पर नोटिफिकेशन पाना पसंद करते हैं तो आप हर वाइब्रेशन पर अपने स्मार्टफोन को अपनी जेब से निकालने से बच सकते हैं। वहीं कुछ स्मार्टवॉच के जरिए तो आप वॉच से ही डायरेक्ट कॉल और मैसेज तक का जवाब भी दे सकते हैं।अलर्ट से अलग बात करें तो एथलीट्स और स्पोर्ट्स लवर्स के लिए स्मार्ट वॉच सबसे अच्छी डिवाइस है। सेंसर की बदौलत स्मार्टवॉच सबसे ज्यादा काम आ5ती हैं। आमतौर पर वॉच में ECG, SpO2 और VO2 मैक्स समेत काफी कुछ शामिल होता है। इन सेंसर का इस्तेमाल हेल्थ के लिए भी किया जा रहा है। इनमें से कुछ डायबिटीज के रोगियों के लिए मददगार हो सकते हैं। अगर आप बेहतर नींद लेना चाहते हैं तो कनेक्टिड वॉच आपकी नींद को ट्रैक करने के लिए एक उपयोगी डिवाइस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp