जनपद के 09 ग्राम में प्रथम व द्वितीय चक्र की चकबन्दी क्रियाएं प्रारम्भ

जनपद के 09 ग्राम में प्रथम व द्वितीय चक्र की चकबन्दी क्रियाएं प्रारम्भ

दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)

बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी रायबरेली सुनील नौटियाल ने बताया है कि चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली की तहसील सलोन के ग्राम-इच्छन गोड़ा एवं ग्राम-रेवरी सैदपुर तथा तहसील महराजगंज की ग्राम-बन्नावां एवं तहसील सदर की ग्राम-चकरार को उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम 1953 की धारा-4क की उपधारा-(2) के अधीन प्रथम चक्र की चकबन्दी क्रियाएं प्रारम्भ की गई है।

बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी रायबरेली ने यह भी बताया है कि इसी प्रकार चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली की तहसील सदर के ग्राम-सतावं एवं ग्राम-झकरासी तथा तहसील महराजगंज के ग्राम-बेडारू एवं ग्राम-महरौरा व तहसील डलमऊ की ग्राम-तरूखा को उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम 1953 की धारा-4क की उपधारा-(2) के अधीन द्वितीय चक्र की चकबन्दी क्रियाएं प्रारम्भ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp